बारिश से बदला मौसम, उमस भरी गर्मी से मिली राहत 

 

सेवापुरी। बढ़ती गर्मी और तपन से लोगों को बुधवार को राहत मिली पिछले दिनों से शहर सहित गांव के लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल थे। बुधवार शाम हुई झमाझम बारिश के बाद लोगों को राहत मिली बुधवार दोपहर से ही आसमान में बादल छाए हुए थे।

शाम होते ही हवा के साथ झमाझम बारिश होने लगी जिसके बाद उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों को राहत मिल गयी इसके बाद सड़कों व घरों की बालकनी पर लोग मौसम का आनंद लेते दिखाई देने लगे। 

 देर शाम तक आसमान में बादल छाए रहे जिसके  वजह से रात को भी एक बार बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। तापमान में लगातार  हो रहे उतार-चढ़ाव से बुधवार को जिले का तापमान बदलता रहा।

तो वही  विवाह के लिए गाडे गए टेंट बारिश के साथ आए आंधी से उखड़ गये।साथ ही ईट भट्ठा संचालकों बारिश की वजह से जोर का झटका लगा है पकाने के लिए रखे गए कच्चे ईंट गल गये।