बरेका में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा
Vishwakarma Puja celebrated with great pomp in Bareka
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना में शिल्प, कला और निर्माण के अधिष्ठता भगवान विश्वकर्मा का पूजनोत्सव आज दिनांक 17 सितम्बर को धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल ने बरेका अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भगवान विश्वकर्मा पुजनोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस पावन अवसर पर बरेका कर्मचारियों द्वारा काविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने कर्मशालाओं और कार्यस्थलों को साफ-सफाई के साथ फूल-पत्तियों एवं रंग-बिरंगे झंडियों एवं आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाकर अपने इष्टदेव आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की अत्यंत ही सुन्दर चित्र लगायी गयी तथा भक्ति, निष्ठा एवं विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चन की गयी ।
आजादी के अमृत महोत्सव के रंग में डूबा हुआ बरेका का विश्वकर्मा पूजा दिखा जिसकी छटा देखते ही बनती थी। विदित हो कि संपूर्ण पर्यावरण के प्रति सचेत सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए संपूर्ण बरेका परिसर में भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों की स्थापना न कर उनकी जगह चित्रों की पूजा की गयी ।
विशेष तौर पर लोको असेम्बली शॉप, ट्रेक्शन असेम्बली शॉप, टूल रूम, ट्रक मशीन शॉप, लोको टेस्ट शॉप, न्यू ब्लॉक शॉप, इंजन डीविजन, सी टी एस, स्टोर डिपो, विद्युत एवं सिविल अनुभाग के अतिरिक्त टी.टी.सी. में भागवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव आकर्षक सजावट के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जो देखते ही बनता था ।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस. के. श्रीवास्तव, मुख्य विद्युत इंजीनियर एम. के. गुप्ता, मुख्य विद्युत इंजीनियर /लोको अरूण शर्मा, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/उत्पादन सुनील कुमार, जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित काफी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे।