वाराणसी: थाना फूलपुर पुलिस ने 60 लीटर अवैध देशी शराब के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 04-09-2022 को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा पठान बाबा मोड़ के पास करखियाँव से अभियुक्तगण अभियुक्तगण 1. गुड्डू शाह पुत्र स्व0 हनी शाह निवासी ग्राम मीराशाह थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र करीब 41 वर्ष 2. जब्बार सपेरा पुत्र स्व0 आशिक अली निवासी ग्राम मीराशाह थाना फूलपुर वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष, 3. सलीम उर्फ पप्पू पुत्र स्व0 रोजन शाह निवासी ग्राम मीराशाह थाना फूलपुर वाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष को छः पिपिया में कुल 60 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के संबंध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0391/2022, 0392/2022, 0393/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. मु0अ0स0 391/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम अभियुक्त- गुड्डू शाह पुत्र स्व0 हनी शाह निवासी ग्राम मीराशाह थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र करीब 41 वर्ष ।
2. मु0अ0स0 392/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम अभियुक्त- जब्बार सपेरा पुत्र स्व0 आशिक अली निवासी ग्राम मीराशाह थाना फूलपुर वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष ।
3. मु0अ0स0 393/2022 धारा 60 आबकारी अभियुक्त- सलीम उर्फ पप्पू पुत्र स्व0 रोजन शाह निवासी ग्राम मीराशाह थाना फूलपुर वाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष ।
बरामदगी- 60 लीटर की देशी कच्ची शराब ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 अजय कुमार यादव चौकी प्रभारी औ0क्षे0, उ0नि0 अभिषेक नायक, उ0नि0 अमित सिंह, उ0नि0 अजय कुमार यादव, उ0नि0 भृगुपति त्रिपाठी, उ0नि0 संजीव सिंह यादव, उ0नि0 अखिलेश कुमार, का0 अजीत कुमार, का0 रामनेवास जायसवाल थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।