Varanasi News: वाराणसी में समय से नहीं खुला स्कूल, ठंड में बच्चे बाहर करते रहे इंतजार

 

वाराणसी। जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद ठंड में समय से स्कूल नहीं खुल रहे हैं।ठंड को लेकर स्कूलों का समय दस से तीन बजे तक समय निर्धारित हुआ है। जबकि ठंड को लेकर सुबह एक घंटा समय बढ़ाने के बाद भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

बच्चे सुबह दस बजे पहुंचे कर स्कूल का ताला खुलने के लिए खड़े होकर इंतजार करते हैं।ऐसा स्थित बुधवार को दुर्गाकुण्ड पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बाहर देखने को मिला हैं।

स्कूल खुलने के निर्धारित समय पर बच्चे एक महिला अध्यपिका के साथ पहुंची। बच्चों के साथ स्कूल के बाहर सभी ताला खुलने के इंतजार करने लगें।

निर्धारित समय से दस मिनट बाद प्रधानाचार्य के पहुंचने के बाद ताला खुला हैं।