Varanasi News: जिलाधिकारी ने रविदास मेले को लेकर किया बैठक

 

वाराणसी। पांच फरवरी को आयोजित होने वाले रविदास जयंती की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारीयों सँग  बैठकर दिशा निर्देश दिया हैं।

बैठक में सुरक्षा पेयजल सीवर विद्युत, स्वास्थ विभाग को जयंती के पहले सभी काम को पूरा करने का दिशा निर्देश दिया हैं। सुरक्षा को लेकर अस्थाई पुलिस चौकी चार दिन के भीतर खुल जाएगी।

नगर निगम की तरफ से दो मोबाइल टॉयलेट लगवाए जाएंगे। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारीयों संग लंगर हाल पंडाल, सतसंग हाल का निरीक्षण किया।

सतसंग हाल को हाइवे से जोड़ने के लिए जयंती के बाद रास्ता निर्माण का काम शुरू होगा।बिजली के पोलों को छः फिट ऊंचे प्लास्टिक से कोटेट किया जा रहा हैं।

जिलाधिकारी के साथ बैठकर में एडीसीपी काशी, अपर नगर आयुक्त नगर स्वस्थ अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य अभियंता विद्युत  , मुख्य अग्निश्मन अधिकारी, अधिशाशी  अभियंता लोक निर्माण,महाप्रबंधक जलकल, जिला पर्यटन अधिकारी मौजूद थे।