Varanasi Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद पर आज आएगा बड़ा फैसला

 

वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिविजन कोर्ट में आज कमिशन रिपोर्ट पेश होगा। सर्वेक्षण को लेकर आज कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला आएगा। आपको बता दें कि अभी तक केवल 10% ही परिसर में सर्वे का कार्य हुआ है। इसके अलावा अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से वकील कमिश्नर को बदलने की मांग की गई थी जिसपर आज एक बार फिर से सुनवाई की जाएगी।


अभी तक केवल काशी ज्ञानवापी परिसर में 6 मई को ढाई घंटे सर्वेक्षण का कार्य हुआ था। प्रतिवादी के विरोध के बाद सर्वेक्षण का कार्य पूरा नहीं हो सका। आज लगभग 2:00 बजे के बाद वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन में कमीशन कार्रवाई की रिपोर्ट पेश होगी। इससे पहले 1996 में मिले काशी ज्ञानवापी सर्वेक्षण के आदेश को तब के नियुक्त कमिश्नर ने सुरक्षा दृष्टिकोण को देखते हुए खारिज कर दिया था।