वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने ATM कार्ड बदलकर लूटने वाले 5 बदमाश गिरोह को गिरफ्तार किया 

 

वाराणसी।  ATM कार्ड बदलकर लूटपाट करने वाले बिहार के गया जिले के गिरोह के 5 बदमाशों को वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि यह बदमाश अपनी कार से शिकार की तलाश में निकलते थे।

खास बात यह है कि बदमाश महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाते थे। पांचो बदमाशों से पूछताछ पूरी कर आज उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा। पांचों के पास से एक कार, 50 से अधिक ATM कार्ड और नगदी बरामद हुई है। 

ATM के स्लॉट से करते थे टैंपरिंग

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि नदेसर चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय और उनकी टीम ने बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पांचों बदमाश ATM के स्लॉट से टैंपरिंग करते थे।

इसके साथ ही ATM रूम में मौजूद महिलाओं और बुजुर्गों को बातों में उलझा कर उनका कार्ड बदल देते थे। बातचीत में ही उलझा कर बुजुर्गों और महिलाओं से उनके ATM कार्ड का पिन नंबर भी पता कर लेते थे। कैश निकालने के लिए पांचों POS मशीन की भी मदद लेते थे।