वाराणसी में अज्ञात शव का हुआ शिनाख्त
Jan 18, 2023, 17:41 IST
चौबेपुर थाना क्षेत्र नारायणपुर निवासी सहदेव चौहान पुत्र स्वर्गीय दीपचंद चौहान उम्र 67 वर्ष इनके दो पुत्र राजू चौहान उम्र 40 वर्ष, रणजीत चौहान उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है ।
कादीपुर रेलवे स्टेशन के पास इनकी बॉडी मिली थी ।
मृतक गंभीर बीमारी से पीड़ित और दिमागी संतुलन सही ना होने के कारण मृतक ने रेलवे ट्रैक छीतमपुर के पास की खुदकुशी।
मोबाइल द्वारा व्हाट्सएप मैसेज पढ़ने पर मृतक के घर वालों को हुई जानकारी जिसको देख ही मृतक के परिजन चौबेपुर थाने पहुंचकर दी तहरीर इसके आधार पर पंचनामा कर हुआ पोस्टमार्टम कर परिजनों को दिया गया शव।