काशी के घाट पर भटक गया था बेंगलुरू के तीर्थयात्रियों का दल, पुलिस ने होटल तक पहुचवाया
चौक पुलिस द्वारा बैंगलोर से आए 22 श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाया
वाराणसी। दिनांक 27/07/2022 को पुलिस आयुक्त के आदेश पर पैदल गश्त के दौरान गंगा के बढ़ते हुए जलस्तर को देखने सिंधिया घाट पर पहुंचे तो बाहर से आए हुए दर्शनार्थियों जो हिंदी भाषा नही जानते थे काफी परेशान थे जिसमे काफी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं थी उनकी परेशानी को देखते हुए समस्या का कारण पूछा गया तो एक व्यक्ति जिसका नाम प्रभुजी जिसको थोड़ी बहुत अंग्रेजी का ज्ञान था ने बताया कि हम सारे लोग ऑटो से गोदौलिया गंगा आरती देखने आए थे ऑटो वाले ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया और हम लोग भटकते भटकते यहां तक आ गए है।
उनके द्वारा होटल का कार्ड दिखाया गया जिसका नाम बुद्ध इंटरनेशनल सारनाथ है। उन सभी दर्शनार्थियों को थाना चौक पर लाया गया और जलपान आदि करा कर टोटो की व्यवस्था कर 5 टोटो से गंतव्य पर भेजा गया।
बैंगलोर आए हुए दर्शनार्थियों द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस की भूरि भूरि प्रसंशा की गई तथा अपना फोन नंबर देते हुए बैंगलोर आने का निमंत्रण भी दिया गया ।