पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण ने डायल 112 के कर्मचारियों के साथ की बैठक
Sep 16, 2022, 12:27 IST
वाराणसी। दिनांक 15-09-2022 को पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा डायल 112 के समस्त कर्मचारियों के साथ वाराणसी पुलिस लाइन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान डायल-112 के माध्यम से आम जनता के लिए समर्पित होकर कार्य करने, कम से कम रिस्पॉन्स टाईम में पहुंचकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने, पीड़ित एवं घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाने, संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता के साथ ड्यूटी करने एवं वर्तमान परिस्थिति में बच्चा चोरी जैसी भ्रामक अफवाहों की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक तथा डायल 112 के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।