थाना चौबेपुर पुलिस ने 40 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 

थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा परानापुर  कंजड बस्ती के पास से अभियुक्त 1. टुन्नू धरकार पुत्र शिवधर निवासी चौबेपुर, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष  को एक पिपिया में 40 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।

उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के संबंध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0422/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।  
 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 1. टुन्नू धरकार पुत्र शिवधर निवासी चौबेपुर, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष ।


बरामदगी-    40 लीटर की देशी कच्ची शराब ।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, उ0नि0 संजय कुमार यादव, उ0नि0 राहुल पाण्डेय, उ0नि0 सर्वेश पाण्डेय, उ0नि0प्र0 श्यामनारायण यादव थाना चौबेपुर, वाराणसी ग्रामीण ।  

2. आबकारी निरीक्षक रमेश यादव, आ0सि0 जजमुलहुदा सिद्दकी, आ0सि0 उमेश सिंह, आ0सि0 सचिन कुमार ।