वाराणसी में अब इन सभी क्षेत्रों का होगा संपूर्ण विकास
वाराणसी। अमित कुमार विक्की द्वारा वार्ड नंबर 34 नदेसर से भावी पार्षद पद प्रत्याशी अमित कुमार विक्की के नेतृत्व में क्षेत्र का कार्य किया जा रहा है। देखा जाये तो अमित कुमार विक्की लगातार सभी लोगो की समस्याओं को हल करते हैं व पूरी तरह से लोगो के साथ खड़े रहते है।
जिसमें मलदहिया लोहा मंडी एवम रघुवीर, नदेसर,तेलियाबाग, इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया लाजपत नगर,मलिन बस्ती,मलदहिया पानी टंकी एवं चर्च कम्पाउंड आदि क्षेत्रों में लगातार पानी और सीवर बिजली एवम फॉगिंग गैस की कार्य लगातार किया जा रहा है।
आज के समय में एक युवा हो कर अमित कुमार विक्की द्वारा हमेशा से लोगो के दुःख में जो भी मदद होता है वह करते रहते है। खु
द के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अमित कुमार विक्की इस बार पार्षद पद के प्रत्याशी हैं।