वाराणसी में लक्सा थाने के दरोगा को तीन बदमाशों ने घेरकर मारी गोली, फिर पिस्टल और पर्स लेकर हुए फरार

Attack on sub-inspector Ajay Yadav in Jagatpur under Rohaniya police station of Varanasi. It has been learned that in Jagatpur village of Varanasi, PM Modi's parliamentary constituency, a sub-inspector Ajay Yadav working at Laksa police station near the canal has been attacked by miscreants.

 

संवाददाता- सुजीत सिंह

वाराणसी के रोहनिया थाना अंतर्गत जगतपुर में उपनिरीक्षक अजय यादव पर हमला। जानकारी मिली है कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जगतपुर गांव में नहर के पास लक्सा थाने पर कार्यरत उपनिरीक्षक अजय यादव के उपर बदमाशों ने हमला किया है।

 

 

लक्सा थाने पर तैनात घायल उप निरीक्षक अजय यादव अस्पताल की ओटी में है।प्राथमिक जानकारी के अनुसार घटना जगतपुर नहर के पास की है। तीन बदमाशो ने उप निरीक्षक अजय यादव को घेर कर मारपीट की है फिर गोली मारकर पिस्टल और पर्स लेकर भाग निकले है।2015 बैच के दरोगा अजय यादव लक्सा थाने में तैनात है।जानकारी के अनुसार गोली निकाल दी गई है।अब स्थिति काबू में है।

 

 

 

 

एडिशनल एसपी ग्रामीण नीरज पांडेय भी मौके पर मौजूद।पुलिस की कई टीम मौके पर जांच पड़ताल कर रही है।भागे बदमाशों की तलाश पर जनपद की पुलिस एकदम सक्रिय मोड में आ गई है। 

BHU में आधी रात लड़की के चीखने का Video Viral, पूरे कैंपस में मचा हड़कंप!  

बीएचयू के आयुर्वेद विभाग की निर्माणाधीन बिल्डिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 7 सेकेंड के इस वीडियो में कुछ छात्र आयुर्वेद विभाग के गेट के बाहर खड़े होकर परिसर में अंदर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में एक कम उम्र की लड़की के जोर-जोर से चीखने की आवाज आ रही है। वीडियो में कुछ छात्र विभाग के गेट के बाहर खड़े हैं। रिकॉर्डिंग में आवाज आ रही है कि ये किसी आदमी नहीं, बल्कि लड़की की आवाज है।

हालांकि, वीडियो केवल 7 सेकेंड का ही है। मगर, कुछ छात्र आवाज आने वाले स्थान पर जाने का प्रयास भी करते देखे गए। ये घटना 3 नवंबर की आधी रात दो बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के ठीक सामने का है। करीब 10 की संख्या में BHU के छात्र आधी रात इस घटना को लेकर हंगामा भी करते रहे। बताया जा रहा है कि मौके पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी भी पहुंचे थे।

छात्रों ने प्राक्टोरियल गार्ड पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कल देर रात भी प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम को लेकर कुछ छात्र गए थे, उसी जगह पर जहां से आवाज आ रही थी। पूरे BHU कैंपस में इस घटना का वीडियो वायरल होने से काफी तेज चर्चा चल रही है। हालांकि, पास में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने बताया कि उन्हें कोई आवाज नहीं सुनाई दी, मगर कुछ छात्र जुटकर गेट के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। वहीं, कुछ लोग मोटरसाइकिल पर बैठकर पीछे से भाग रहे थे।

BHU स्थित काॅमर्स फैकल्टी के एक छात्र शाश्वत चतुर्वेदी ने आंखो देखा पूरा हाल सुनाया है। कहा, ''हम तीन दोस्त थे। फ्री थे टहलने के लिए निकले थे। जब DSW चौराहे पर पहुंचे तो एक लड़की के रोने की आवाज आ रही थी। हमे लगा कोई जानवर होगा। तब हमने देखा कि अंदर से कोई हाथ और ट्यूबलाइट दिखा रहा है। पहले हम लोग डर कर बैकफुट हो गए। फिर लड़की के जोर-जोर से रोने की आवाज आ रही थी। हमने अंदर घुसने का प्रयास किया।

तब तक वहां पर कुछ सुरक्षागार्ड आ गए। जब हमने गार्ड से कहा कि आप लोग रोकिए, वहां क्या हो रहा है। गार्ड ने कहा कि तुमसे क्या मतलब, जो भी हो रहा वहां होने दो। तुम लोग भागो यहां से।

हम लोग माने नहीं तो गार्ड डंडे दिखाने लगा। इतना कहते हुए वह दौड़कर पीछे रसेश्वर मंदिर के पीछे भागा और राउंड लेते हुए बिल्डिंग्स की लाइट्स बुझा दी। इसके बाद किसी बड़े गेट के बंद होने की आवाज आई। फिर लड़की की रोने की आवाज बंद हो गई और गार्ड ने सामने आकर चैनल गेट बंद कर दिया।

हमने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सूचित किया और वहीं खड़े होकर उनके आने का इंतजार भी किया। बाद में मुआयना करने पर छोटे हाथों के पंजे का निशान, रस्सी, गुटके के पैकेट, घांस में चलते हुए पैर के चिन्ह आदि भी देखे गए। सिक्योरिटी गार्ड के साथ कोई बाहरी लड़का भी था। वह नशेड़ी लग रहा था और बार-बार बीच-बचाव करने का प्रयास कर रहा था। वहीं सिक्योरिटी गार्डों ने कहा कि अंदर क्या हो रहा है यह मेरी जिम्मेदारी नहीं है।

छात्र ने कहा कि जिस जगह पर लोग दिन में नहीं जाते, वहां रात में क्या हो रहा था। इसकी न तो जांच की जा रही है और न ही कोई कार्रवाई।''