मोहनसराय नेशनल हाईवे ब्रिज पर हाईवे दुरुस्ती करण की वजह से लगा जाम
वाराणसी। मोहनसराय नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज पर चल रहे फाइनल लेयर(बिटूमिन) दुरूस्तीकरण कार्य के चलते लग रहे, जाम से निजात नहीं मिल पा रहाहै।
शुक्रवार को मोहनसराय से लेकर भदवर हेरिटेज हॉस्पिटल तक वाहनों की कतार लग गई। तो उसमें घंटों फंसे रहे चालक व यात्री, स्कूली बच्चे परेशान हो उठे।
तीन किलो मीटर तक ट्रक व अन्य वाहनों की लम्बी कतार लगी रही।नेशनल हाईवे राजमार्ग पर स्थित मोहनसराय से अखरी तक सड़क पर चल रहे कार्य से वाहनों का आवागमन जगह जगह से सर्विस लेन से हो रहा है।
सर्विस लेन अत्यंत संकरा होने की वजह से दो वाहनों के एक साथ पहुंचने पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। इससे वाहन सवारों को क्षेत्र की एक किलो मीटर की दूरी ही पार करने में एक से डेढ़ घंटे लग गए।लोगों का कहना है कि राजमार्ग पर बैरीकेडिंग कर दिए जाने से समस्या है।
लोग आए दिन जाम में फंसकर परेशान हो रहे हैं। जिसके चलते बड़े वाहनों के साथ बाइक व साइकिल सवारों तक का निकलना मुश्किल हो जा रहा है।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमा रोडीज कम्पनी कार्य करवा रही है।
वही रिजिनल इंजीनियर बसंत कुमार का कहना है कि जिस भी ओवरब्रिज व अन्य जगहों पर मार्ग खराब है। वहाँ फाइनल लेयर का कार्य हो रहा है। कुछ कार्य होने में कुछ कठिनाईया तो होती रहती है।
दूसरी तरफ लग रहे लम्बे जाम के देख रेख के लिए कोई भी जिम्मेदार सड़क पर नजर नही आया।