वाराणसी में बटुकों ने धोती-कुर्ता पहनकर खेला क्रिकेट मैच, संस्कृत में हुई कमेंट्री, वेद-पाठियों ने लगाए चौके-छक्के...
In Varanasi, Batuks played a cricket match wearing dhoti-kurta, commentary in Sanskrit, Veda readers hit fours and sixes, PM has also mentioned
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में बटुक धोती-कुर्ता पहनकर क्रिकेट खेलने उतरे तो सब देखते रह गए। बटुकों के खेल के बीच संस्कृत में कमेंट्री भी शुरु हुई। पहले मैच में चंद्रमौली ट्रस्ट की टीम ने चल्लासुब्बा राव वेद विद्यालय की टीम को 26 रनों से हराया। जीत के बाद से चंद्रमौली ट्रस्ट की टीम ने हर-हर महादेव का उद्घोष किया।
बटुकों को धोती-कुर्ते में क्रिकेट खेलते देख सब हैरान रह गए और भीड़ बढ़ती गई। मैदान पर भगवा कुर्ता-धोती पहने बटुकों को क्रिकेट खेलता देख कौतूहल बढ़ता गया। मौका था संस्कृत क्रिकेट प्रतियोगिता का, जिसमें बटुक कभी बल्ले से छक्का लगते तो कभी धोती के साथ रन लेने भागते।
क्रिकेट प्रतियोगिता में संस्कृत में कॉमेंट्री सुनने के बाद दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।
इन संस्कृत विद्यालयों की टीम ने लिया हिस्सा
बच्चे भारत के पारंपरिक गणवेश में मैच खेल रहे हैं। एक हाथ में वेद है तो दूसरे में क्रिकेट का बैट-बॉल। चार टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। शास्त्रार्थ महाविद्यालय, इंटरनेशनल चंद्रमौली ट्रस्ट, चेल्लाशास्त्री वेद-वेदांग महाविद्यालय और सतुआ बाबा संस्कृत विद्यालय के छात्र इसमें शामिल हैं।