वाराणसी में VDA के नए उपाध्यक्ष बने अभिषेक गोयल, हिमांशु नागपाल को मिली CDO पर की जिम्मेदारी

Abhishek Goyal became the new Vice President of VDA in Varanasi, Himanshu Nagpal got the responsibility of CDO
 

वाराणसी। शासन स्तर से रविवार देर शाम एक बार फिर बडे पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं।

 

 

योगी सरकार ने कुल 17 अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें वाराणसी में अबतक CDO (मुख्य विकास अधिकारी) पद पर तैनात रहे IAS अफसर अभिषेक गोयल (2016 बैच) को वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

 

 

वहीं अबतक कानपुर नगर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे IAS अफसर हिमांशु नागपाल (2019 बैच) को वाराणसी का नया CDO नियुक्त किया गया है।

UP IAS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 17 आईएएस अफसरों के तबादले, दी गई ये नई जिम्मेदारी

UP IAS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 17 आईएएस अफसरों के तबादले, दी गई ये नई जिम्मेदारी

IAS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शनिवार रात 10 जिलाधिकारी सहित 14 आइएएस अफसरों के तबादले के बाद रविवार रात भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है।

शासन ने देर रात 17 और आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। गोरखपुर, वाराणसी, अलीगढ़ और बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरणों में नए उपाध्यक्ष तैनात किए गए हैं।

गाजियाबाद और अलीगढ़ नगर निगमों में नए नगर आयुक्त भेजे गए हैं। छह जिलों में नए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाए गए हैं। नगर आयुक्त गाजियाबाद महेंद्र सिंह तंवर को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

जारी की गई तबादला सूची के अनुसार सीडीओ मथुरा नितिन गौर गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त होंगे। रामपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनीष मीणा सीडीओ मथुरा और सीडीओ वाराणसी रहे अभिषेक गोयल को वाराणसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

कानपुर नगर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल को सीडीओ वाराणसी और सीडीओ सुलतानपुर रहे अतुल वत्स को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर भेजा गया है। मेरठ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल अब सीडीओ फतेहपुर होंगे।

सीडीओ चित्रकूट अमित आसरी को अलीगढ़ नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है। जालौन के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक अब सीडीओ चित्रकूट की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इसी प्रकार सीडीओ अमेठी रहीं डा. अंकुर लाठर को उपाध्यक्ष बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण का दायित्व सौंपा गया है।

प्रयागराज में अपर आयुक्त आबकारी के पद पर तैनात रहे दिव्य प्रकाश गिरि को विशेष सचिव खाद एवं रसद के पद पर भेजा गया है। सीडीओ फतेहपुर सत्य प्रकाश को अपर आयुक्त आबकारी के पद पर प्रयागराज भेजा गया है।

बस्ती की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर को सीडीओ सुलतानपुर, झांसी की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सान्या छाबड़ा को सीडीओ अमेठी, संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, प्रतीक्षारत संजीव सिंह को विशेष सचिव वित्त और विशेष सचिव गृह के पद से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद पर स्थानांतरित किए गए।

 रविंद्र पाल सिंह का तबादला निरस्त करते हुए उन्हें विशेष सचिव भाषा तथा निदेशक हिंदी संस्थान के पद पर तैनाती दी गई है।