मार्कंडेय महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

 

वाराणसी(चौबेपुर)। मार्कंडेय महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए सावन के दूसरे सोमवार पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही।


सुबह से ही पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से आये श्रद्धालुओं ने गंगा गोमती के संगम पर डुबकी लगाकर बाबा को रामनाम लिखा बेल पत्र चढ़ाते रहे‌।हर हर महादेव उद्घोष के जयकारे से पूरा प्रागढ़ भक्तिमय हो गया.भोर से हो रही हल्की-हल्की बारिश के बीच दूर-दराज से आये श्रद्धालु बाबा दरबार में जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध होकर दर्शन पूजन कर रहें थे।


दूसरी तरफ सावन के दूसरे सोमवार पर क्षेत्र के गौरी शंकर महादेव मंदिर ढकवा मे भी भक्तों ने जलाभिषेक कर हर हर महादेव का नारा लगाया।


भगवान भोलेनाथ की पूजाअर्चना करने वाले सोमवार सुबह से ही श्रद्धालु बिल्वपत्र आक,धतूरा, दूध, दही पंचामृत, गंगाजल से भगवान भोले नाथ का रुद्राभिषेक करते रहे।

थाना अध्यक्ष चौबेपुर अनिल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस एलाउंस करती रही। व गंगा गोमती में बढ़ाव के चलते पानी सीढ़ीयो पर पानी चढ़ने के कारण स्नानार्थी परेशान रहे।