वाराणसी काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मामले को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला

 

काशी विश्वनाथ धाम ज्ञानवापी परिसर स्थित शृंगार गौरी मंदिर के नियमित दर्शन को लेकर दाखिल याचिका पर सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने अजय कुमार को वकील कमिश्नर नियुक्त किया है।
काशी विश्वनाथ धाम ज्ञानवापी परिसर स्थित शृंगार गौरी मंदिर के नियमित दर्शन को लेकर दाखिल याचिका पर सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने अजय कुमार को वकील कमिश्नर नियुक्त किया है। अदालत ने प्रार्थनापत्र के प्रकाश में दोनों पक्षकारों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी कराने और जरूरत पड़ने पर पुलिस बल उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया।

साथ ही सुनवाई की अगली तारीख 20 अप्रैल नियत कर दी। अदालत में राखी सिंह व अन्य की तरफ से वाद दाखिल कर शृंगार गौरी के नियमित दर्शन के साथ 1993 के पूर्व की स्थिति बहाल करने की मांग की गई है। यह भी अनुरोध किया गया कि ज्ञानवापी स्थित शृंगार गौरी और आदि विश्वेश्वर परिवार के विग्रह की यथास्थिति रखी जाए और वकील कमिश्नर की वर्तमान स्थिति के बाबत रिपोर्ट मंगा ली जाय