कैंट विधायक ने गुरुधाम पार्क में हरिशंकरी लगाकर किया पौधारोपण का शुभारंभ

Cantt MLA inaugurated plantation by planting Harishankari in Gurudham Park

 

हर घर-घर झंडा अभियान के तहत जन जागरूकता रैली को कैंट विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

लंका।  पर्यावरणविद अनिल सिंह की अगुवाई में बुधवार को हर घर झंडा अभियान के तहत गंगा टास्क फोर्स तथा बीएचयू के एनएसएस के छात्रों द्वारा आयोजित जन जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि कैन्ट विधायक सौरव श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

 

 

 

यह रैली बीएचयू से होते हुए गुरुधाम पार्क में पहुंचकर समाप्त हुआ। जिसके उपरांत गुरुधाम पार्क के परिसर में मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कालिका सिंह एवं एनएसएस के समन्यवक प्रोफेसर बाला लखेंद्र व सृजन सामाजिक विकास न्यास के चेयरमैन अनिल सिंह तथा गंगा टास्क फोर्स के लेफ्टिनेंट कर्नल हेमंत गंभीर ने संयुक्त रूप से हरिशंकरी का पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुरुआत किया।

पौधारोपण के दौरान अशोक, अमलतास,पारिजात,पीपल, बरगद ,पाकड़ आदि का पौधा किया गया तथा उसके सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी लगाया गया।


कार्यक्रम में बीएचयू के एनएसएस के छात्र तथा गंगा टास्क फोर्स की टीम व सृजन सामाजिक विकास न्यास की टीम के लोगों का विशेष सहयोग रहा।