बड़ागांव पुलिस ने मुकदमे में वांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
वाराणसी। पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव के नेतृत्व में आज दिनांक 06.08.2022 को बड़ागाँव पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 0306/2022 धारा 147,323,504,506,308,452,427,325 भा0द0वि0 के मुकदमें में वांछित अभियुक्त 1.राजेश कुमार पुत्र राजपत निवासी चंगवार, पोस्ट अनेई, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष 2. धीरज कुमार पुत्र लालजी निवासी चंगवार, पोस्ट अनेई, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष को बसनी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. राजेश कुमार पुत्र राजपत निवासी चंगवार, पोस्ट अनेई, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष।
2. धीरज कुमार पुत्र लालजी निवासी चंगवार, पोस्ट अनेई, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष।
अभियुक्त का पूर्व का आपराधिक इतिहास –
मु0अ0स0 0306/2022 धारा 147,323,504,506,308,452,427,325 भा0द0वि0 थाना बड़ागाँव, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 प्रदीप सिंह चौकी प्रभारी साधौगंज, हे0का0 राकेश कुमार, हे0का0 अरमान आलम थाना बड़ागाँव, जनपद वाराणसी ग्रामीण।