Varanasi hindi news: जेपी नड्डा और सीएम योगी ने श्रीकाशी विश्वनाथ ,काल भैरव के किए दर्शन , गली में कुल्हड़ चाय की ली चुस्की

BJP National President JP Nadda in varanasi: एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर भाजपा के क्षेत्रीय नेताओं ने ढोल नगाड़े संग जोरदार स्वागत किया। वहीं इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन किया उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शहर के लिए प्रस्थान किया।

 

BJP National President JP Nadda in varanasi: एयरपोर्ट से रात्रि 7:15 बजे सड़क मार्ग से शहर के लिए प्रस्थान करने से पूर्व एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह बनारस की गली में चाय की चुस्कियां ली। गली के दुकानदार ने बड़ी कुल्हड़ में चाय दिया और कड़ाके की ठंड में दोनों नेताओं ने बडे़ आनंद के साथ चाय पी। इस दौरान आस-पास लोगों की काफी भीड़ जुट गई। लोग देखते रहे। सुरक्षाकर्मी काफी मुस्तैदी से तैनात रहे।

 

आज सुबह जेपी नड्‌डा और सीएम योगी वाराणसी के बाबा काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। बाबा विश्वनाथ मंदिर के ज्योर्तिंलिंग का अभिषेक किया। उन्होंने काल भैरव मंदिर के पास गली में चाय की चुस्की भी ली।

 

दोबारा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जेपी नड्डा गुरुवार शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। वह आज गाजीपुर जाएंगे। वहां पर बूथ लेवल कार्यकर्ताओं और बीजेपी पदाधिकारियों के साथ सभा भी करेंगे।

गुरुवार शाम को बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जेपी नड्‌डा को रिसीव किया। एयरपोर्ट के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े और फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। यहां से बीजेपी अध्यक्ष सीधे ताज होटल पहुंचे। वहां उन्होंने 45 मिनट तक हाई लेवल बैठक की। इसमें भूपेंद्र चौधरी, केशव मौर्य और काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश चंद्र मौजूद रहे।


वाराणसी में बीजेपी की एक हाई लेवल गोपनीय बैठक भी होटल ताज में हुई थी। बैठक में नड्डा ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों और पीएम मोदी के जीत के मंत्र को जमीन पर उतारने का पाठ पढ़ाया।

सूत्रों के अनुसार, उन्होंने आम चुनाव की रणनीति पर भी विचार साझा किए। बीजेपी अध्यक्ष कल गाजीपुर के ITI मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। फिर शाम तक वाराणसी आ जाएंगे।


आम चुनावों से पहले नड्‌डा का यह दौरा सियासी रूप से काफी अहम माना जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि बीजेपी अध्यक्ष लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फूंकने काशी आए हैं। इसकी शुरुआत शुक्रवार यानी 20 जनवरी को गाजीपुर से हो सकती है।