वाराणसी में I Love Muhammad के नाम पर बिना अनुमति के जुलूस निकालने वाले 8 अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सिगरा थाना पुलिस ने बिना अनुमति जुलूस निकालकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और अराजकता फैलाने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
22 सितम्बर 2025 को चौकी लल्लापुरा थाना सिगरा क्षेत्र में 15–20 अज्ञात व्यक्तियों ने I LOVE MOHAMMAD लिखा हुआ पोस्टर और बैनर लेकर डीजे बजाते हुए जुलूस निकाला। इस दौरान नारेबाजी भी की गई, जिससे आमजन को आवागमन में बाधा का सामना करना पड़ा और स्थानीय लोगों में भय एवं आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस जांच में सामने आया कि मुस्लिम समुदाय के इन युवकों ने जानबूझकर नई परंपरा की शुरुआत करते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और दूसरे सम्प्रदाय पर दबदबा बनाने का प्रयास किया। घटना का वीडियो और फुटेज भी प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर थाना सिगरा में मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सहाबुद्दीन अंसारी (30 वर्ष), स्वालेह अंसारी (24 वर्ष), साहिल जमाल (26 वर्ष), सरफराज अहमद (22 वर्ष), वसीम (30 वर्ष), इश्तियाक अहमद (27 वर्ष), मोहम्मद इमरान अंसारी (22 वर्ष) और एक 17 वर्षीय नाबालिग बाल अपचारी शामिल हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से यूनिवर्सल कंपनी के दो ब्लूटूथ साउंड सिस्टम भी बरामद किए हैं।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा संजय कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक प्रशान्त शिवहरे, उपनिरीक्षक दुर्गा प्रसाद, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र दीक्षित, कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार और कांस्टेबल विकास कुमार की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की अराजकता और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास को कड़ी कार्रवाई के जरिए विफल किया जाएगा।