वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर तीन अलग अलग सड़क दुर्घटना में 4 लोग घायल दो की हालत गंभीर
मिर्ज़ापुर। स्थानीय थाना अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर अलग अलग सड़क दुर्घटना में 4 लोग घायल दो की हालत गंभीर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर नरायनपुर से अहरौरा के तरफ जा रही डम्फर जैसे ही स्थानीय थाना के सामने स्पीड ब्रेकर के पास संकेतिक लाइट न होने से बुद्धवार की रात्रि 11:00 बजे स्पीड ब्रेकर के पास डम्फर अपना ब्रेक लेकर धीरे धीरे ब्रेकर डका रहा था तभी नरायनपुर के तरफ से तेज गति से आ रही ट्रेलर ने पीछे से डम्फर में टक्कर मार दी जिसमे ट्रेलर के आगे का हिस्सा छतिग्रस्त जो गया।
जिसमें ट्रेलर चालक रवि शंकर पुत्र राधेश्याम उम्र 25 वर्ष निवासी रामगढ़ दब गया जिसको स्थानीय पुलिस ने किसी तरह ट्रक से बाहर निकलवाकर एम्बुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल भेजवाया। वही रात 10 बजे के करीब पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर वापस लौटते वक्त बाइक सवार अनियंत्रित होकर बजाज ऑटो सेल्स पथरौरा मिलपर के पास डिवाइडर से टकरा गया जिसमे बाइक चालक बसर पुत्र रमजान उम्र 23वर्ष निवासी गरौडी अदलहाट मिर्ज़ापुर गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया व दूसरा पीछे बैठा साथी को हल्की चोट लगीं है जो सोनबरसा गांव निवासी बताया जाता है अपने घर चला गया । वही गुरुवार की भोर लगभग 5:10 बजे शर्मा रोड स्पीड ब्रेकर के पास रोड क्रास करते वक्त अहरौरा के तरफ से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्पीड ब्रेकर संकेतिक लाइट न होने से ब्रेकर का होना नही समझ पाया जिससे रोड क्रास कर रहे आज्ञात व्यक्ति को रौदते हुए फरार हो गया। जिससे उसका दोनो पैर छतिग्रस्त जिसे स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से हॉस्पिटल भेजवाया गया । वही स्थानीय लोगो ने बताया कि व्यक्ति अर्धविक्षीप्त था जिससे अपना नाम पता बताने में असमर्थ था।