लायंस क्लब वाराणासी सिल्क सिटी का 25 वॉ संस्थापक दिवस समारोह सम्पन्न
वाराणसी। लायंस क्लब वाराणसी सिल्क सिटी का 25 वॉ संस्थापक दिवस समारोह दिनांक 01/10/2024 रविवार को होटल HHI, मलदहिया में सम्पन्न हुआ । सभी पूर्व अध्यक्षों के द्वारा दीप प्रज्वलन से समारोह का प्रारंभ किया गया।
अध्यक्ष लायन वैभव मेहरोत्रा ने सभी का स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन IPP लायन आलोक कृष्ण अग्रवाल एवं सीमा अग्रवाल ने किया एवं बताया कि आज के कार्यक्रम की हमारी थीम विरासत ( प्रेरणा के 25 साल) है आज के दिन हम अपने सभी पूर्व अध्यक्षों , चेयर पर्सन एवं संस्थापक सदस्यों का सम्मान करते हैं।
सभा में लायन तिलक बर्मन, लायन नरेंद्र गोयनका, लायन अजीत कपूर,लायन राजीव मेहरोत्रा, लायन नवनीत टंडन, लायन शैलेन्द्र रस्तोगी, लायन श्याम कृष्ण, लायन गौरव जैन, लायन अनिल रस्तोगी ,लायन संजय अरोड़ा, लायन रोहित केजरीवाल, लायन आनंद तोदी, चेयरपर्सन Lns हर्षा केजरीवाल, महिला सचिव Lns अनूप्रिया अग्रवाल, Lns पूजा मेहरोत्रा, Lns दीपाली टंडन, Lns अंशुल जैन, Lns. संगीता रस्तोगी, Lns. निशा रस्तोगी, Lns. Dr. स्मिता टंडन, Lns. अमिता जैन, Lns. उर्मिला जाजोदिया एव तमाम इत्यादि लोग उपस्थित रहे।