चौबेपुर में आज से शुरू हुई 150 वर्ष पुरानी प्राचीन रामलीला

 

वाराणसी। चौबेपुर कस्बे में 150 वर्षों से चली आ रही ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन इस वर्ष 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक किया जाएगा। रामलीला समिति ने कार्यक्रम की रूपरेखा घोषित करते हुए बताया कि पहले दिन मुकुट पूजा के साथ रामलीला का शुभारंभ होगा।

कार्यक्रम के अनुसार 23 सितंबर को रामजन्म, 24 को ताड़का वध व मुनि आगमन, 25 को फुलवारी, 26 को धनुष यज्ञ, 27 को नक्कटैया व सीता हरण, 28 को बाली-सुग्रीव युद्ध, 29 को लंका दहन, 30 को अंगद-रावण संवाद, 1 अक्टूबर को मेघनाथ वध, 2 अक्टूबर को विजयदशमी मेला और 3 अक्टूबर को भरत मिलाप का आयोजन होगा।

रामलीला समिति चौबेपुर के अध्यक्ष श्याम मोहन गुप्ता, प्रदीप सोनी, राजू सेठ, दिलीप सेठ और मीडिया प्रभारी राहुल सेठ ने संयुक्त रूप से बताया कि इस सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखने में स्थानीय लोगों का सहयोग अहम है। समिति ने आम जनमानस से अपील की है कि वे इस भव्य आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और परंपरा को संजोने में योगदान दें।