Varanasi news: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़,एक आरोपी को लगी गोली, दूसरा मौके से फरार...
Varanasi news: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़,एक आरोपी को लगी गोली, दूसरा मौके से फरार...
Updated: Sep 28, 2024, 11:37 IST
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।
वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के कंठीपुर गांव के समीप बदमाशों के आने की सूचना पर पहुंची वाराणसी एसओजी और राजातालाब पुलिस की संयुक्त टीम पर बदमाशों ने गोलियां चला दीं।
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।
मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार और एडीसीपी गोमती आकाश पटेल मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।
एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा और राजातालाब थाना प्रभारी अजीत वर्मा की अगुवाई में यह मुठभेड़ हुई। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, हालांकि उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है।