Varanasi News: आंगनबाड़ी कार्यकताओं को एड्स के प्रति किया जागरुक

Varanasi News: आंगनबाड़ी कार्यकताओं को एड्स के प्रति किया जागरुक

 

 

 

Varanasi News: रामेश्वर वाराणसी 12.03.2024 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ के सभागार में ब्लाक क्षेत्र के 50 आंगनबाड़ी कार्यकताओं को एड्स के प्रति जागरूकता समेत भ्रांतियों से बचाव की एक दिवसीय प्रशिक्षण में विशेषग्यो द्वारा जानकारी दी गई।

 

 

उ०प्र० राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा संचालित प्रशिक्षण में पीएचसी प्रभारी डॉ० सन्तोष कुमार ने क्षेत्र में एएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं की एड्स जांच और काउंसिलिंग जैसे कार्य मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहयोगी भूमिका में अपना योगदान करते हुए एचआईवी व एड्स के खतरों की जानकारी हासिल कर बचाव के प्रति सजगता बढ़ाये।

सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ० प्रीति सिंह व उमाकांत फाउंडेशन की प्रिया सिंह ने एचआईवी व एड्स से जुड़ी छोटी छोटी जानकारी देकर सजगता के प्रति सतर्क किया। बराबर निगरानी और उपयोग के संसाधन मुहैया कराने पर जोर दिया।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश गुप्ता ने बताया कि एड्स जैसे खतरे के लिए बचाव ही एकमात्र उपाय है सहित भ्रांतियों के प्रति सतर्कता पर बल दिया। जीवन साथी के प्रति वफादारी एचआईवी मुक्त रक्त प्रयोग सिरिंज का एकल प्रयोग कंडोम प्रयोग के साथ भ्रतियों जैसे एड्स रोगी के साथ रहने तौलिया प्रयोग एक शौचालय प्रयोग एक दूसरे के कपड़े प्रयोग मच्छर काटने तथा एक साथ खाने पीने से एड्स नहीं फैलता।

एड्स रोगी को सामाजिक सम्मान व मित्र के साथ व्यवहार करें। प्रशिक्षण में फार्मासिस्ट राकेश कुमार, बीपीएम बसंत लाल श्रीवास्तव, कार्यालय सहायक पंकज कुमार सिंह ने स्तरीय सहयोग प्रदान किया।