अगले दो दिनो तक बंद रहेगा वाराणसी-लखनऊ हाईवे, जानिए कारण?

 

नेशनल हाईवे 56 वाराणसी-लखनऊ 11 और 12 जनवरी को बंद रहेगा। रेलवे स्टेशन श्रीकृष्णा नगर के वरिष्ठ रेल पथ निरीक्षक मनोज कुमार केसरी ने बताया कि समपार संख्या 31बी  रेलवे स्टेशन हरपालगंज से कोइरीपुर के बीच स्थित है। उस पर अनुरक्षण कार्य कराए जाने के कारण नेशनल हाईवे वाराणसी-लखनऊ 56 पर सड़क यातायात बंद रहेगा। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यातायात बदलापुर से कोइरीपुर तक फोरलेन से संचालित किया जाएगा। अनुरक्षण कार्य सुबह 7 से शाम पांच बजे तक चलेगा। समपार के स्लीपर एवं ट्रैक पैरामीटर खराब होने के कारण ट्रेनों का आवागमन कासन के सहारे किया जाएगा।  

आचार संहित लागू होने से पहले जौनपुर के बदलापुर विधानसभा को 13 मार्गों की सौगात मिली है। विधायक रमेशचंद्र मिश्रा के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है। विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य सड़क निधि, पूर्वांचल विकास निधि, नाबार्ड निधि से धनराशि स्वीकृति दी है।