UP सरकार को शराब कंपनी ने लगाया 1,078 करोड़ का चूना...

Liquor company defrauded UP government of Rs 1,078 crore...

 

 

8 PM व्हिस्की और मैजिक मोमेंट्स वोदका (Vodka) बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान लिमिटेड (Radico Khaitan) ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP government) को बड़ा चूना लगाया है।

कैग की रिपोर्ट से सामने आया है कि कंपनी ने यूपी सरकार को 1078.09 करोड़ की एक्साइज ड्यूटी सहित टैक्स (tax) का भुगतान कम किया है। 

कैग की रिपोर्ट में कहा गया, 'रेडिको खेतान लिमिटेड, रामपुर के सहायक आबकारी आयुक्त आबकारी रिकॉर्ड में दिखाई गई इनपुट एक्साइज सामग्री के उपभोग की निगरानी करने में विफल रहे।

इससे इनपुट एक्साइज सामग्री के कंजंप्शन में अंडरस्टेटमेंट का पता नहीं चल पाया, जिसमें 2013-14 से 2019-20 की अवधि के दौरान 1,078.09 करोड़ रुपये का एक्साइज राजस्व शामिल है।'

रिकॉर्ड्स की जांच से पता चला अंतर

ऑडिट ने शराब (Liquor) बनाने में यूज होने वाले मोलासेस, अनाज और जौ के माल्ट सहित विभिन्न मटेरियल्स से संबंधित रिकॉर्ड्स की जांच की गई।

आडिट ने मोलासेस, अनाज और जौ के माल्ट के कंजंप्शन के आंकड़ों की तुलना करदाता द्वारा आयकर विभाग (income tax) को दिये गए वैधानिक रिटर्न और सहायक आबकारी आयुक्त (AEC), रेडिको खेतान लिमिटेड, रामपुर के रिकॉर्ड में मौजूद मात्राओं के साथ की।'

इसमें पाया गया कि आयकर विभाग (income tax) को दिये गए रिकॉर्ड और राज्य आबकारी विभाग में उपलब्ध रिकॉर्ड में अंतर था।


CAG ने कहा, 'कंजंप्शन में पाए गए अंतर से संकेत मिलता है कि करदाता ने आबकारी रिकॉर्ड में इनपुट आइटम के कंजंप्शन को कम दिखाया है।

इसमें 595.75 करोड़ रुपये का एक्साइज राजस्व शामिल है, जिस पर 482.34 करोड़ रुपये का ब्याज देय था।'

रेडिको खेतान राज्य के एक्साइज राजस्व में लगभग 30% का योगदान देता है। पिछले 3-4 वर्षों में, राज्य में एक्साइज से राजस्व दोगुना हो गया है।

रेडिको खेतान ने मंगलवार को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि उसने देश के राजस्व कानूनों सहित सभी कानूनी आवश्यकताओं का अनुपालन किया है। कंपनी ने कहा, 'हमें इस मामले में किसी भी अनियमितता का कोई नोटिस नहीं मिला है।'