ताजमहल के अंदर दो युवकों ने चढ़ाया गंगा जल, दीवार पर लगाया ओम का स्टिकर, वीडियो वायरल...

 

उत्तर प्रदेश। यूपी से एक बड़ी खबर आ रही है जहां अगरा में स्थित ताजमहल के अंदर मकबरे पर गंगा जल चढ़ाने की बात की जा रही है। जिसमें एक वीडियो भी वायरल हो रहा। आपको बता दें कि आगरा में स्थित ताजमहल को कुछ लोग तेजोमहालय बताते हैं और कहते हैं कि यह जयपुर के राजा मानसिंह का शिवालय था। इसको लेकर अब दो हिंदू युवकों ने ताजमहल में घुसकर अंदर गंगाजल चढ़ाया है। वहीं दोनों युवकों ने खुद को हिंदू महासभा का बताया है।

 

ताजमहल में जल चढ़ाने का दोनों युवकों ने वीडियो भी बनाया है। सामने आए वीडियो में दिख रहा कि एक युवक एक लीटर की पानी की बोतल लेकर अंदर जाता है। इस दौरान वह कहता है कि वे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गए हैं। इसके बाद ‘हर-हर महादेव’ का उद्घोष करते हैं। फिर मकबरे के पास पहुँच कर तहखाने में बोतल से गंगाजल डाल देते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान युवक ने ताजमहल की मुख्य इमारत की दीवार पर ‘ओम’ का स्टीकर चिपकाकर उस पर जल चढ़ा दिया।


वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा में लगी CISF ने दोनों को युवकों को पकड़ लिया है और पुलिस के हवाले कर दिया। आगरा के DCP सिटी सूरज राय ने कहा कि दो युवक वीडियो बनाकर ले गए हैं। उन्होंने कहा कि गंगाजल चढ़ाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जाँच की जा रही है।


अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता

 

दोनों युवको ने खुद को अखिल भारतीय हिंदू महासभा का कार्यकर्ता बताया है। हिंदू महासभा सहित हिंदू संगठनों का दावा है कि आज का ताजमहल एक शिव मंदिर है, जिसका नाम तेजोमहालय था। इसे शाहजहाँ ने जबरन हथिया लिया है।

राजस्थान की प्रिंसेस का दावा


राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया सिंह ने भी दावा किया था कि ताजमहल उनकी प्रोपर्टी है।प्रिंसेस दीया कुमारी ने मई 2022 में कहा था, “ताजमहल हमारी प्रॉपर्टी है। यह हमारे परिवार के पैलेस की सम्पत्ति पर बना है। शाहजहाँ ने उस समय इस संपत्ति पर कब्जा कर लिया था। जब शाहजहाँ ने इस कब्जा किया था, उस समय देश में मुगल सरकार थी। इसलिए उसका विरोध नहीं किया जा सका। हमारे राजपरिवार के ट्रस्ट में पोथीखाना है। उससे जुड़े तमाम दस्तावेज उसमें मौजूद हैं।”


जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले दिनों हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीना राठौड़ सोरो से काँवड़ लेकर ताजमहल पहुँची थीं। हालाँकि, पुलिस ने उन्हें पश्चिमी गेट पर ही रोक लिया था। मीना राठौड़ वहाँ करीब चार घंटे तक खड़ी रही थीं। इसके बाद अब आज सुबह महासभा के मथुरा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम के साथ उनके दो कार्यकर्ताओं ने ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने का दावा किया है।