सिंधौरा पुलिस द्वारा दुष्कर्म के मुकदमें में वांछित बाल अपचारी गिरफ्तार...

Child molester wanted in rape case arrested by Sindhaura Police...
 

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में - 

 

 

आज दिनांक 02.09.2023 को थाना सिंधौरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गरथमा बाजार पुल के पास से मु0अ0स0 128/2023 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना सिंधौरा से सम्बन्धित बाल अपचारी को हिरासत पुलिस में लिया गया।

बाल अपचारी के पास से अपहृता/पीड़िता को बरामद किया गया। 
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिंधौरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे शामिल- 


1.    उ0नि0 श्री अतुल कुमार अंजान, थाना सिन्धोरा कमि0 वाराणसी।   
2.    उ0नि0 श्री अमित कुमार यादव, थाना सिन्धोरा कमि0 वाराणसी।
3.    का0 आनन्द सिंह, थाना सिन्धोरा कमिश्नरेट वाराणसी  रहे।

 

Disclamer 

लाइव भारत न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । लाइव भारत न्यूज वैबसाइट पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है। 

 

हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं।

हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने चैनल के माध्यम से दिखाएं और उसपर तत्परता से कार्यवाही करवाएं।

About website portal:

Live Bharat News is a Hindi news website porta. Live Bharat News website porta shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news. 

We present each and every news to you with the truth. Our aim is to show every issue related to your area through our website porta and get prompt action taken on it.