यूपी में दबंगों द्वारा युवक पर हमले व पेशाब कांड की शर्मनाक घटना, जांच में जुटी पुलिस

सोनभद्र जिले में एक और सामने आया है। दबंगों ने मामूली विवाद में एक युवक की पहले जमकर पिटाई की। फिर उसके ऊपर पेशाब करते हुए वीडियो भी बनाया। 
 
मनबढ़ों ने युवक को लात-घूंसों से जमकर पीटा।

उत्तर प्रदेश। सोनभद्र जिले से एक चौंकाने वाला घटना सामने आई है, जहां दबंगों ने मामूली विवाद के चलते एक युवक पर बेरहमी से हमला किया। इस दौरान न केवल युवक की पिटाई की गई, बल्कि आरोपी ने उस पर पेशाब करते हुए इसका वीडियो भी बना लिया। 

यह घटना 26 सितंबर को शक्तिनगर क्षेत्र में हुई, जब युवक का कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर मनबढ़ों ने युवक को लात-घूंसों से जमकर पीटा। इस निर्मम हमले के बाद, उन्होंने युवक के लहूलुहान शरीर पर अपशब्द कहे और फिर उस पर पेशाब किया, जिसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

पुलिस ने इस शर्मनाक वीडियो के वायरल होते ही तुरंत कार्रवाई की और मामला दर्ज किया। एक नामजद आरोपी को हिरासत में लिया गया है, और उससे पूछताछ की जा रही है। एएसपी ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। 

इस घटना ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। पीड़ित युवक के परिवार ने मामले की त्वरित जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।