Raebareli News: रायबरेली में गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

Raebareli News: Police arrested the accused of gangrape in Rae Bareli in an encounter

 

योगी सरकार का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता गैंगरेप के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली...


मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंभी गांव के पास का है जहां कल शिवगढ़ क्षेत्र की रहने वाली 30 वर्षीय महिला के साथ हुए गैंगरेप में नामजद दो आरोपी संतोष पुत्र रामफेर निवासी गंगा खेड़ा थाना शिवगढ़ व मनोज कुमार राम सजीवन निवासी चितई खेड़ा थाना शिवगढ़ को पुलिस तलाश कर रही थी।

तभी कुंभी गांव के पास रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस को काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल UP 33 AD 7931 से दो लोग आते हुए दिखाई पड़े पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। 

 आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और दोनों बदमाश सड़क पर गिर पड़े। 

दोनों बदमाशों की पहचान गैंगरेप के नामजद आरोपी संतोष व मनोज के रूप में हुई गिरफ्तार आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे तीन जिंदा कारतूस और 2 खोखे के सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। 

महज 18 घंटे के अंदर  पुलिस ने दोनों गैंगरेप के आरोपियों को  गिरफ्तार किया है उसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है। 

<a href=https://youtube.com/embed/7R5MEwARyBY?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/7R5MEwARyBY/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

Shiv barat and Parvati gauna 2023: शिव संग पालकी पे सवार होकर गौरा पहुंची ससुराल! सूरत की राजशाही पोशाक में सजें बाबा,मां गौरा ने पहना बरसाने का लहंगा...देखें वीडियो

होली के त्यौहार को खुशियों के साथ मनायें किसी की भावनाओं को आहत न करें : अंकुर यादव


 होली के त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाना क्षेत्र के पंचायत भवन बैंती और शिवगढ़ कस्बे में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। पंचायत भवन बैंती में जहां नायब तहसीलदार अंकुर यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई तो वहीं शिवगढ़ कस्बे में थानाध्यक्ष अरुणेश गुप्ता की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

बैंती में बैठक को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार अंकुर यादव ने कहा कि होली के त्यौहार में यदि कोई अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें।

त्यौहार में मादक पदार्थों का सेवन बिल्कुल ना करें। होली के त्यौहार को हंसी खुशी के साथ सकुशल मनायें किसी की भावनाओं को आहत बिल्कुल न करें। थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने सभी से अपील करते हुए कहा कि होली के त्यौहार में मादक पदार्थों का सेवन बिल्कुल ना करें।

यदि कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते अथवा यातायात के नियमों का उल्लंघन करते पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जायेगी। होली का त्यौहार खुशियों का त्योहार है इस लिए इस दिन दूसरों की भावनाओं का खयाल रखें, हुड़दंग बिल्कुल न मचायें।

हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल, लेखपाल रामसमुझ रावत,हेड कास्टेबल ज्ञान सिंह मायाराम रावत,, मोहम्मद असीर, कमल किशोर,टीनू चन्द्रा,शिवम मिश्रा,  दिनेश रावत, लकी साहू, रामअवध यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

<a href=https://youtube.com/embed/jb2EhYPh-88?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/jb2EhYPh-88/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">