Raebareli News: रायबरेली में चोरी व लूट की योजना बनाते हुये अवैध असलहे के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार

 

रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज आज दिनाँक 14 मार्च 2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त/क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखविरखास की सूचना पर अभियुक्तगण 1-बाचीनाथ पुत्र लम्बूनाथ, 2-कुम्भूनाथ पुत्र विहियानाथ, 3-राजाराम पुत्र किरननाथ निवासीगण गड़रियन का पुरवा काशीराम बंगाली डेरा थाना मिलएरिया रायबरेली को चोरी/ लूट की योजना बनाते हुये महिन्द्रा पिकअप वाहन (नम्बर प्लेट क्षतिग्रस्त) सहित थाना क्षेत्र के आटीआई गोरा बाजार ग्राउण्ड से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 01 अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर, 02 अदद नाजायज चाकू, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद कटर, लाइटर बरामद हुआ है।

अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या-157/2023 धारा-398,401,419,420 भादवि व धारा-3/4/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

अपराध करने का तरीका-

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि हमलोग दिन में दुकान/घर की रेकी करते हैं तथा योजना बनाकर रात्रि में मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं । आज भी हम लोग चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1-बाचीनाथ पुत्र लम्बूनाथ निवासी गड़रियन का पुरवा काशीराम बंगाली डेरा थाना मिलएरिया रायबरेली।

2-कुम्भूनाथ पुत्र विहियानाथ निवासी गड़रियन का पुरवा काशीराम बंगाली डेरा थाना मिलएरिया रायबरेली।

3-राजाराम पुत्र किरननाथ निवासी गड़रियन का पुरवा काशीराम बंगाली डेरा थाना मिलएरिया रायबरेली।

बरामदगी-

01 अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर 

02 अदद नाजायज चाकू 

01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ,

01 अदद कटर, 

महिन्द्रा पिकअप वाहन (नम्बर प्लेट क्षतिग्रस्त)

01 अदद सब्बल

गिरफ्तार करने वाली टीमः-

1-उ0नि0 जीशान शाहिद थाना कोतवाली नगर रायबरेली।

2-मुख्य आरक्षी मृत्युंजय पाण्डेय थाना कोतवाली नगर रायबरेली।

3-आऱक्षी मनीष यादव थाना कोतवाली नगर रायबरेली।