रायबरेली पुलिस ने तीन सौ कैमरे खंगालने के बाद लूट की घटना अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार

 
रिपोर्ट - विकास अवस्थी

रायबरेली। रायबरेली पुलिस ने तीन सौ कैमरे खंगालने के बाद लूट को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। छत्तीसगढ़ के रहने वाले दोनों सगे भाई कानपुर में रहकर रायबरेली में चोरी छिनैती जैसी घटनायें अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने यहाँ से उन्नाव होते हुए कानपुर तक तीन सौ सीसीटीवी खंगाले तब कानपुर में इनकी लोकेशन ट्रेस हुई। पुलिस इनकी तलाश में थी तभी लालगंज में वाहन चेकिंग के दौरान यह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मामला बीते 17 अक्टूबर का है। यहाँ लालगंज थाना इलाके के लालगंज कस्बे में अमरपाल अपनी पत्नी बबीता के साथ एसबीआई बैंक से 1 लाख रुपए निकाल कर घर जा रहे थे।

तभी टोल प्लाजा से पहले गंगापुर बरस गांव के पास रास्ता पूछने के बहाने बाइक सवार दो बदमशों ने महिला को रोक लिया था। रोकने के बाद बदमाशों ने महिला को बाइक से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया था।  गिराने के बाद दोनों बदमाश रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे।  भागते समय दोनों लुटेरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रहने वाले सगे भाई अमर सिंह व मन्नू नट को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए दोनों लुटेरों ने पूछताछ में गुरबक्शगंज और डलमऊ थाना क्षेत्र में की गई दो अन्य चोरी की वारदातों को भी कबूला है। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित 1लाख दस हजार रुपए नगद सोने चांदी के जेवरात व अवैध तमंचे तथा कारतूस भी बरामद किया है।