Rae bareli news: मजदूरों की तरह प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से पीडब्ल्यूडी के ईंटों को उठवा रहा था प्रधानाध्यापक, देखें वीडियो...
Like labourers, the headmaster was getting the children of the primary school to stand and lift the PWD bricks on the side of the road.
योगी सरकार ने भले ही बालश्रम पर रोंक लगा रखी हो किंतु रायबरेली में प्राथमिक विद्यालय का प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बच्चों को मज़दूरों की तरह काम लेते हुए रोड किनारे लगे पीडब्ल्यूडी के ईंटों को बच्चों से चोरी करवा रहा था।
इस कारनामे को स्थानीय पत्रकार ने जैसे ही कैमरे में कैद किया झल्लाए गुरु जी ने पत्रकार से अभद्रता कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया ग्रामीणों के बीच बचाव पर मामला शांत हुआ।
दरअसल पूरा मामला जिले के सलोन तहसील क्षेत्र स्थित मटका गांव का है जहां पर से होकर गुजरे सलोन जगतपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा सीमेंट के पुराने ईंटों को निकाल कर रोड के किनारे लगाया गया है।
आज गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय मटका के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बच्चों को डांट डपटते हुए मौके पर खड़े होकर ईंटों को नौनिहालों से उठवाने लगे तभी डीह थाना क्षेत्र के एक पत्रकार ने यह नजारा कैमरे में कैद कर लिया।
गुस्से से झल्लाए शिक्षक ने पत्रकार को घसीटकर उसका फोन छीनकर अभद्रता कर डाली ग्रामीणों के बीच बचाव पर मामला शांत हुआ स्थानीय ग्रामीणों ने दबंग प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ थाना में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
शिवगढ कांग्रेस कार्यालय पर नेत्र शिविर का आयोजन किया गया
शिवगढ़ रायबरेली इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय केसर बाग के डॉक्टर मोहम्मद निजाम के नेतृत्व मैं आई 7 सदस्य सी टीम द्वारा आयोजक कांग्रेस जिला सचिव दिनेश यादव व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा व सत्येंद्र सिंह की अगुवाई में ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय शिवगढ़ के प्रांगण में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें 93 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें से 33 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित चिनहट कर 25 मरीजों को ऑपरेशन खेत ले जाया गया फेस मरीजों को 2 मार्च 2023 तारीख को ले जाया जाएगा।
इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष आशीष त्रिवेदी ब्लॉक उपाध्यक्ष अश्वनी अवस्थी संजय सिंह सचिव मोहम्मद रईस निर्मल त्रिवेदी संतोष द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे