Raebareli News: रायबरेली में युवक की हत्या, खेत मे मिली लाश, जल्द होगा खुलासा
शिवगढ़, रायबरेलीl थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी गुमावा के चंदी का पुरवा मजरे गुमावा के पास जौनपुर ब्रांच बड़ी नहर की पटरी के नीचे खाली पड़े खेत में एक अज्ञात नव युवक की गोली मारकर नृशंश हत्या कर दी गई l
सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई है l रविवार सुबह करीब पांच बजे शौच को गए ग्रामीणों ने खेत में लाश पड़ी देखी l यह सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई और लोगों का मजमा लग गया l
लाश का चेहरा खून से सना था लोग तरह तरह की बातें कर रहे थे फिर जब पुलिस ने लाश का चेहरा साफ करवाया तब चेहरे पर गोलियों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे l
लाश के पास नमकीन की झिल्ली और शराब की बोतल पड़ी थी l
ग्रामीणों का कहना है कि इसे कहीं अलग मारा गया है और लाश यहां फेंक दी गई है l मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी ने कहा कि हत्या हुई है इसको नकारा नहीं जा सकता जल्द ही खुलासा किया जाएगा।