Rae Bareli News: गवाह पर जानलेवा हमला करने व धमकाने के आरोप में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 04 फरवरी 2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-12/2023 धारा-147/148/149/307/504/506/364/386/195ए भादवि के वाँछित अभियुक्तगण 1- राम प्रताप यादव पुत्र गरीब यादव निवासी आरडीए कॉलोनी इंद्रा नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली 2- हर्षित वर्मा पुत्र रामलखन वर्मा निवासी अलीपुर मजरे किलौली थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है ।
जिनके विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. राम प्रताप यादव पुत्र गरीब यादव निवासी आरडीए कॉलोनी इंद्रा नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली।
2. हर्षित वर्मा पुत्र रामलखन वर्मा निवासी अलीपुर मजरे किलौली थाना गुरुबक्शगंज रायबरेली ।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त रामप्रताप-
1-मु0अ0सं0-366/2019 धारा-120बी,147,148,149,201,216,302,323 भादवि थाना हरचन्दपुर रायबरेली।
2-मु0अ0सं0-10/2020 धारा-2/3 उ0प्र0 गैंगस्टर अधिनियम थाना हरचन्दपुर रायबरेली।
3-मु0अ0सं0-672/2022 धारा-34,504,506 भादवि थाना कोतवाली नगर रायबरेली।
4-मु0अ0सं0-12/2023 धारा-147/148/149/307/504/506/364/386/195ए भादवि थाना कोतवाली नगर रायबरेली।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त हर्षित-
1-मु0अ0सं0-366/2019 धारा-120बी,147,148,149,201,216,302,323 भादवि थाना हरचन्दपुर रायबरेली।
2-मु0अ0सं0-10/2020 धारा-2/3 उ0प्र0 गैंगस्टर अधिनियम थाना हरचन्दपुर रायबरेली।
3-मु0अ0सं0-672/2022 धारा-34,504,506 भादवि थाना कोतवाली नगर रायबरेली।
4-मु0अ0सं0-12/2023 धारा-147/148/149/307/504/506/364/386/195ए भादवि थाना कोतवाली नगर रायबरेली।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उप- निरीक्षक मनोज कुमार थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।
2. उप- निरीक्षक चमन सिंह थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।
3. म0 उप- निरीक्षक वर्षा रानी थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।
4. आरक्षी वासुदेव थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।
5. आरक्षी जितेन्द्र कुशवाहा थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।
6. आरक्षी अभय यादव थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली ।
7. आरक्षी अमरनाथ यादव थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली ।
8. आरक्षी सुनील कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली ।