रायबरेली के भदोखर में बोलेरे गाड़ी हुई अनियंत्रित
Bolere train uncontrolled in Bhadokhar of Rae Bareli
Feb 1, 2023, 13:24 IST
विकास अवस्थी
आज दिनाँक 31/01/2023 मंगलवार को जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज बाजार में हुवा भयानक सड़क हादसा। एक तेज रफ्तार बेकाबू बुलेरो गाड़ी जिसका नम्बर UP33AY2855 है।
हादसे मे तीन बच्चों के साथ एक आदमी भी गंभीर रूप से घायल हुवा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा प्रशासन सभी घायलों को प्रशासन की टीम ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है कि सभी को गंभीर चोटें आई है कोई जन हानि नही हुई है, बोलेरो कार को कब्जे में करते हुए पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है।