रायबरेली में अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत, क्षेत्र में मचा कोहराम

 

रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के जौन पुर ब्रांच बड़ी नहर पक्की पटरी पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर सवार ट्रैक्टर सहित खंती में पलट गया। जिसके नीचे दबकर एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। बसंतपुर सकतपुर गांव के रहने वाले सूर्यभान सिंह 40 वर्ष पुत्र स्व कुंवर बहादुर सिंह अपना ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने के बाद शनिवार देर शाम करीब साढ़े छः बजे अपने घर जा रहे थे कि पूरे फुरसत गांव के पास पीछे से आ रहे अनियंत्रित वाहन ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला।


टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर करीब बीस फिट गहरी खंती में जाकर पलट गया और सूर्यभान सिंह उसी के नीचे दब गए चीख पुकार पर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हे ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवगढ़ पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही उन्हे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया l सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाल ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।