रायबरेली: भ्रष्टाचार कर ग्रामसभा के विकास को रोक रहे ग्राम प्रधान

 

महाराजगंज रायबरेली | जी हां एक ऐसा ही मामला अमावा क्षेत्र के ग्राम पहरेमऊ का है जहां एक पीड़ित परेशान होकर जिलाधिकारी कार्यालय आया और बोला भ्रष्टाचार से पेट नहीं भर रहा गरीबों की मेहनत का पैसा मार रहे हैं ग्राम प्रधान और अपनी आपबीती बताते हुए उसने मीडिया को बताया कि हमारे गांव के ग्राम प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि रामकिशोर यादव द्वारा पानी टंकी की पाइप डालने में उखाड़े गए खरंजा के लगभग 2 ट्राली ईट बेच दिया गया जिसकी शिकायत कई बार किया गया लेकिन प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।


पीड़ित ने बताया टंकी कि बिछाई जाने वाली पाइप में खड़ंजा के ईट ग्राम पुरे दलजीत सिंह में उखाड़े गए गांव के प्रधान प्रतिनिधि रामकिशोर यादव जो प्रधान के जेठ है सारा कार्यभार देखते हैं प्रधान की सहमति से उखाड़े गए ईट को बेच दिया गया और रास्ता बद से बदतर हो गया लोगों को चलने में हो रही है दिक्कत जिसका फोटो आप देख सकते हैं किस प्रकार से बरसात के इस मौसम में मिट्टी ही मिट्टी हो गया है और आए दिन दुर्घटना हो सकती है। 

आने जाने वालों की प्रार्थी ने कई बार शिकायत की खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया गया फिर भी ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिला VDO और प्रधान की मिली भगत के चलते नही हो रहा कार्य। 

आज जिलाधिकारी कार्यालय में फिर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके क्योंकि ये लुटेरे तो कुछ सुनने से रहे।