Rae Bareli News: रायबरेली में प्राथमिक विद्यालय को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना

 

महराजगंज रायबरेली। कोतवाली पुलिस को चोरों ने दी खुली चुनौती बार-बार एक ही विद्यालय को चोर बना रहे निशाना  मामला कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गढ़ी अतरेहटा का है।

विद्यालय की सहायक अध्यापिका सीमा गुप्ता  ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा विद्यालय परिसर में अवैध रूप से घुसकर  बिधालय मे चोरी की घटना को अंजाम  दिया गया  प्रधानाध्यापक कक्ष का ताला तोड़कर चोरी की वारदात की गई जिसमे विद्यालय उपलब्ध कुकर 20 लीटर भगोने 2  थाली 50 गिलास 50 कलछुल 2  कटोरी 20 चम्मच 24 साबुन 12 पीस निरमा 6 पैकेट चाय की पत्ती 2 पैकेट चीनी 5 किलोग्राम आटा 20 किलोग्राम चावल 50 किलो ग्राम दाल 10 किलो ग्राम तौलिया 6पीस गेहूं 25 किलोग्राम गणित किट 1 पंखे 2  मसाले तेल 2 लीटर नमक 2 पैकेट सेनेटाइजर 2 बड़ी बोतल हांपिक डेटांल तावा 1 नेट कटर 4 पीस अज्ञात चोरो द्वारा पार कर दिया गया अध्यापिका ने थाना प्रभारी से चोरी की घटना दर्ज करने की गुहार लगाई।


विगत 2 माह पूर्व 18 नवंबर को विद्यालय में चोरी की घटना को आज्ञात चोरो द्वारा अंजाम दिया जा चुका है इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई थी। 

वही ऑल इज वेल का पहाड़ा पढ़ाने वाली कोतवाली पुलिस अवैध तमंचे एवं अवैध स्मैक के आरोपियों को पकड़ने में इतना मशगूल है कि उसे चोरी की घटनाएं नजर ही नहीं आती