Rae Bareli News: मृत गौवंश को लोडर के पीछे बांधकर घसीटने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

 

दिनांक 25 जनवरी 2023 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें लोडर वाहन के पीछे रस्सी से मृत गौवंश को घसीटते हुए दिखायी दे रहा था ।

इस सम्बन्ध में थाना डलमऊ पर दिनांक 27 जनवरी 2023 को प्राप्त तहरीर के आधार पर मुअसं-25/2023 धारा-295 ए भादवि. व धारा-11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।

विवेचना के क्रम में वायरल वीडियो की जांच एवं चिन्हित करते हुए 03 अभियुक्तों 01- सत्येंन्द्र प्रताप सिंह पुत्र उदयभान सिंह निवासी ग्राम पूरे बांके मजरे खरगपुर कुर्मियाना थाना डलमऊ रायबरेली,02-पंकज पुत्र श्यामलाल निवासी चमनगंज थाना लालगंज रायबरेली तथा 03-बबलू पुत्र गंगाराम निवासी चमनगंज थाना लालगंज रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-


1.    उप-निरीक्षक महेश यादव थाना डलमऊ रायबरेली 


2.    आरक्षी संजीव कुमार थाना डलमऊ रायबरेली ।