अमेठी पुलिस ने अलग अलग धाराओं में 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Updated: May 10, 2022, 14:09 IST
अमेठी। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 09.05.2022 को उ0नि0 जयकरन सिंह थाना बाजारशुक्ल मय हमराही द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 79/22 धारा 147,148, 342,323, 324, 38, 504, 506, 326 भादवि व 3(1)द 3(1)ध,3(2)5क, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त 1.हरिश्चन्द पुत्र राजाराम साहू 2.शिवा पुत्र चन्द्रिका साहू निवासीगण विशम्भरपट्टी थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी को बरसन्डा रोड गेट के पास ग्राम फुन्दनपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। थाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।