रायबरेली में तहसील क्षेत्र के डेपरमऊ गांव में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग
Jun 20, 2022, 19:16 IST
महराजगंज, रायबरेली। तहसील क्षेत्र के डेपरमऊ गांव में दोपहर लगभग 2:00 बजे अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग।
पीड़ित रामनरेश पुत्र शीतल लाखों का सामान जलकर हुआ खाक।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पीआरबी संख्या यूपी. 32 .DG .1747 पीआरबी कमांडो. राम प्रकाश वर्मा सब कमांडर . महिपाल सिंह . चालक एसजी अरविंद कुमार व फायर सर्विस इंचार्ज श्याम मिश्रा समस्त स्टाफ हलका इंचार्ज जागेश्वर तिवारी आरक्षी .आकाश भारती व विनय यादव. की तत्परता से भीषण आग पर किया गया काबू।
ग्रामीणों के मुताबिक कोई जनहानि नहीं हुई है लाखों का हुआ है नुकसान।