चन्दौली में कुल 112 धान क्रय केंद्रों पर होगा धान क्रय, डिप्टी आरएमओ ने दी जानकारी

 

चन्दौली। खबर यूपी के चंदौली जनपद जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय से है जहां पर जिलाधिकारी के निर्देशन पर जनपद में कुल 112 धान क्रय केंद्र धान का क्रय होगा वहीं जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में कुल 112 धान क्रय केंद्र अनुमोदित किये गये हैं। जिसमें विपणन शाखा के 34 , पीसीफ के 19, पीसीयू के 37 , नैफ़ेड के 09,यूपीएसएस के 09, FCI  के 02 ,मंडी 02 के क्रय केंद्र हैं।

सदर विकास खंड में  15, बरहनी में 22, नियमताबाद में 06,सकलडीहा में 14,चहनिया में 11, धानापुर में 10,चकिया में 17, शाहबगंजमें 11 व नौगढ़ में 6 क्रय केंद्र स्थापित हैं जनपद में ख़रीद का लक्ष्य 2 लाख 35 हज़ार mt है। अबतक कुल 18776 किसानों द्वारा धान बेचने के लिए आवेदन किया गया है जिसके सापेक्ष 10,885 किसानों का आवेदन सत्यापित किया जा चुका है।