Mirzapur News: चोरी की तीन बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

मिर्जापुर। पड़री पुलिस ने रविवार को चोरी की तीन बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
 

Mirzapur News: चोरी की तीन बाइक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

मिर्जापुर। पड़री पुलिस ने रविवार को चोरी की तीन बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।

थाना क्षेत्र के केशवपट्टी निवासी अरुण कुमार दुबे ने 17 नवंबर और रामनगर सिकरी निवासी मनोज कुमार बिंद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी बाइक चोरी हो गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी रही। थानाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक अनिल कुमार ने चोरी की बाइक के साथ करन बिन्द उर्फ कल्लू निवासी गड़ैयानाला थाना पड़री और एक बाल अपचारी को पकड़ा गया है। पूछताछ के बाद छिपाकर रखी गई दो और बाइक बरामद की गई। एक आरोपी के जेल भेज दिया गया, जबकि बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड भेज दिया गया।