Mirzapur news: ट्रेन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत,ट्रैक पार कर रहे थे दोनों बच्चे, मचा कोहराम

Mirzapur news: Two children died after being hit by a train, both children were crossing the track, there was chaos

 


मिर्जापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के रेहड़ा रेलवे पुल पुरानी केबिन के पास नई रेल मार्ग पर आर्यन वर्मा (8) पुत्र राजन वर्मा व राज सरोज (8) पुत्र चुल्ली सरोज निवासी छोटकी मऊहरिया पावर हाउस विंध्याचल रेलवे लाइन पार कर घर आ रहे थे।

 

ट्रेन की चपेट में आने से दोनों बालकों की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने शव की शिनाख्त कर परिजनों और पुलिस को सूचना दिया।सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। दोनों बालकों का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

 

सूचना पर आरपीएफ को विंध्याचल थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। आरपीएफ व विंध्याचल पुलिस के बीच आधे घंटे तक सीमा विवाद बना रहा। 


जिसके बाद विंध्याचल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अतुल राय ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से दो बालकों की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सदर तहसील में जन शिकायत सुनती डीएम और एसपी


जनपद मिर्जापुर के सदर तहसील में आज दिनांक 4 मार्च 2023 को शासन के मंशानुरूप संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी मिर्जापुर दिव्या मित्तल, व पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर डॉ राजीव नारायण मिश्रा के द्वारा आने वाली जन शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को किया गया निर्देशित।

<a href=https://youtube.com/embed/xBwQeAPAQpg?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/xBwQeAPAQpg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

उक्त समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

 तौसीफ अहमद