Mirzapur news: खेल-खेल में हुआ खूनी खेल! बच्चे ने मारी ईंट तो पड़ोसी ने काटा गला,जमीन में दफन मिला बच्चे का शव

Mirzapur news: A bloody game took place in a game! When the child threw a brick, the neighbor slit his throat, the child's body was found buried in the ground.

 
खेल के दौरान बच्चे द्वारा ईंट मारने से नाराज होकर युवक ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

मिर्ज़ापुर। मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के बजहा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 8 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि खेल के दौरान बच्चे द्वारा ईंट मारने से नाराज होकर युवक ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

रविवार की शाम, बजहा दलित बस्ती के निवासी आशु (10) पुत्र सचानू अपनी बकरियों को चराने के लिए घर से निकला था। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।

गांववालों ने बताया कि आशु को आखिरी बार बरम बाबा मंदिर के पास बकरियों के साथ देखा गया था। जब परिजन रात 10 बजे उस स्थान पर पहुंचे, तो उन्हें एक गढ्ढे में मिट्टी से ढका हुआ शव मिला। शव के ऊपर बबूल की डाल रखी गई थी।

पुलिस को सूचित करने पर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया, जो सुबह 4 बजे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के समझाने पर समाप्त हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि पड़ोसी युवक हिमांशु उपाध्याय, जो मृतक के घर से 100 मीटर की दूरी पर रहता है, ने बच्चे की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी।

घटना की वजह यह बताई जा रही है कि सुबह खेलते समय आशु ने हिमांशु को ईंट मार दी थी, जिससे गुस्से में आकर उसने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है।