Mirzapur news: डीएम व पुलिस अधीक्षक ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर किया माल्यार्पण
मिर्जापुर। 2 अक्टूबर 2024 को मिर्जापुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण किया।
साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा दी गई गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी ने इस मौके पर जनपदवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और सभी से नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान देने की अपील की।
इसके साथ ही, मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, नितेश सिंह ने भी पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला और अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण दिन पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।